मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनावी व्यस्तता : जिला बार आज और कल रखेगी वर्क सस्पेंड

05:54 AM Feb 24, 2025 IST

अम्बाला शहर, 23 फरवरी (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन ने जिला बार एसोसिएशन के 28 फरवरी को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत सोमवार और मंगलवार को वर्क सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। हालांकि इससे पहले उक्त तिथियों को नए अधिवक्ता विधेयक के विरोध में वर्क सस्पेंड करने का फैसला भी लिया गया था लेकिन उसे जिला बार ने वापस ले लिया है। वर्क सस्पेंड रहने से कोर्ट में आने वाले सैकड़ों मामलों की सुनवाई प्रभावित होगी। अंबाला कोर्ट में रोजाना लगभग एक हजार से अधिक मामलों की सुनवाई होती है। जिला बार के पूर्व प्रधान एवं भाजपा लीगल सेल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलबाग सिंह दानीपुर ने बताया कि आज सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 की नई परामर्श प्रक्रिया को अभी लागू नहीं किए जाने के आश्वासन के बाद वर्क सस्पेंड का निर्णय वापस ले लिया गया।

Advertisement

Advertisement