मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चीन ने रक्षा बजट बढ़ाकर किया 249 अरब डॉलर

05:00 AM Mar 06, 2025 IST

बीजिंग, 5 मार्च (एजेंसी)
चीन ने बुधवार को अपने राष्ट्रीय रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। इस वर्ष उसका कुल रक्षा बजट 249 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।
अमेरिका के बाद चीन के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित देश का नवीनतम रक्षा बजट 890 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। चीन का रक्षा व्यय भारत के 78.8 अरब डॉलर से लगभग तीन गुना अधिक है। चीन के रक्षा बजट के आंकड़ों को आलोचक काफी सतर्कता की दृष्टि से देखते हैं, क्योंकि चीनी सेना द्वारा बड़े पैमाने पर सैन्य आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसमें विमानवाहक पोतों, उन्नत नौसैनिक जहाजों के निर्माण में तेजी और आधुनिक स्टील्थ विमानों का निर्माण शामिल है। चीन की संसद के वार्षिक सत्र की शुरुआत के अवसर पर रक्षा व्यय सहित वार्षिक बजट की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि पिछले वर्ष चीन ने राष्ट्रीय रक्षा और सैन्य आधुनिकीकरण के क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है।

Advertisement

Advertisement