मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चीन का अमेरिका पर फिर पलटवार, 84% लगाया टैरिफ

04:48 AM Apr 10, 2025 IST

बैंकॉक, 9 अप्रैल (एजेंसी)
चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका से आयातित उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा की है। यह बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका को होने वाले चीन के निर्यात पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाये जाने के बाद चीन ने यह कदम उठाया है। इससे पहले, पिछले सप्ताह चीन ने कहा था कि वह अमेरिकी सामान पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
अमेरिका की ओर से भारी-भरकम शुल्क लगाए जाने के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पड़ोसी देशों के साथ रणनीतिक रिश्तों को मजबूत बनाने का संकल्प जताया है। उन्होंने कहा कि वे उचित तरीके से मतभेदों को दूर करके व्यापार संबंधों को बेहतर बनाएंगे। शी ने पड़ोसी देशों के साथ कामकाज को लेकर बीजिंग में आयोजित एक केंद्रीय सम्मेलन में यह टिप्पणी की।
चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा 104 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद अपने पहले सार्वजनिक भाषण में शी ने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते बेहतर बनाने का आह्वान किया। अमेरिका के साथ संबंध तनावपूर्ण होने के बीच चीन ने हाल ही में भारत के साथ सीमा पर तनाव कम किया है।

Advertisement

Advertisement