नारनौल, 22 फरवरी (हप्र)नारनौल शहर में चीनी व घी के व्यापारी के ठिकानों पर शनिवार को भी छापेमार कार्रवाई जारी रही। यह छापेमारी करीब 36 घंटे चली। इसके बाद इनकम टैक्स अधिकारी घर व दुकान दोनों जगह से गाडिय़ों में बैठकर चले गए। हालांकि रेड के बाद अधिकारी एक बार किलारोड पर भी रुके मगर बाद में टीम वहां से भी चली गई। वहीं सुबह के समय जिस मकान में रेड की गई थी, वह भी बंद दिखा।इनकम टैक्स पंचकूला की टीम ने गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे शहर के चीनी व घी के व्यापारी हितेष मदान के घर व दुकान पर रेड की थी। विभाग के अधिकारी 5 गाड़ियों में आए थे। उनके साथ बीएसएफ के जवान भी थे। इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दुकान व मकान बंद करके कागजात चेक किए। इस दौरान एक अधिकारी ने बताया था कि इस प्रकार की छापेमारी देश में कई जगह चल रही है और यह एक बड़ी फर्म से जुड़ी हुई है।इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम रात को करीब नौ बजे पहले दुकान से निकली और वह किलारोड की तरफ गई। वहीं घर से निकली टीम भी किलारोड के पास दूसरी टीम का इंतजार कर रही थी। इस कारण दोनों टीमों की गाड़ियां काफी देर तक रुकी रही। इससे वहां आसपास के लोगों में भी कई तरह की चर्चाएं चलने लगी। बाद में रात को करीब दस बजे दोनों टीम वहां से चली गई। इनकम टैक्स की यह रेड शहर में डाली गई पुरानी सभी रेड से बड़ी थी। इसमें एक फर्म की एक साथ दो जगह कागजातों की जांच की गई थी।