चीका नगरपालिका की बजट बैठक कल
जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 15 मार्च
पार्षदों के नहीं पहुंचने से 13 मार्च को नगर पालिका की बजट बैठक रद्द होने के बाद अब यह बजट सोमवार को 17 मार्च को प्रस्तावित है। जिस प्रकार चेयरपर्सन विरोधी खेमे के पार्षद अपने पास बहुमत होने का दावा कर रहे हैं उससे 17 मार्च को होने वाली बैठक में पर्याप्त संख्या में पार्षद पहुंचेंगे इस बात पर भी संशय के बादल हैं।
विरोधी गुट की अगुवाई कर रहे पूर्व चेयरमैन और वार्ड-16 से पार्षद तरसेम गोयल और वार्ड नंबर 2 से पार्षद दलबीर सीड़ा ने कहा कि चेयरपर्सन रेखारानी कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं और उन्हें चीका शहरवासियों की समस्याओं की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरपर्सन वार्डों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर पार्षदों से चर्चा नहीं करती और अपनी मर्जी से पैसे खर्च करती हैं। पार्षदों ने ये भी आरोप लगाए कि पहले से ही बनी हुई गलियों व नालियों को उखाड़ कर उन्हें दोबारा से बनाया जाता है और जहां वास्तव में विकास कार्यों की जरूरत है वहां पर काम नहीं होते। तरसेम गोयल व दलबीर सीड़ा ने कहा कि पिछले ढ़ाई साल में चीका में एक भी विकास का काम नहीं हुआ है जबकि विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च दर्शाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन रेखा रानी अब बहुमत खो चुकी हैं।
चीका नगरपालिका में 17 पार्षद व एक चेयरपर्सन सहित कुल 18 सदस्य है। चेयरपर्सन को किसी भी प्रकार का एजेंडा पास करने के लिए कम से कम 11 पार्षदों का बैठक में मौजूद रखना होगा। विरोधी गुट के पार्षद जिस प्रकार से अपने साथ बहुमत होने का दावा कर रहे उसे देखते हुए 17 मार्च को होने वाली बैठक पर भी अभी से खतरा मंडराता हुआ नजर आने लगा है।
चीका नगरपालिका प्रशासन द्वारा 13 मार्च को बजट के लिए बैठक बुलाई थी लेकिन पर्याप्त पार्षदों के ना पहुंचने के चलते यह बैठक रद्द करनी पड़ी थी।