मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चिरागदीप का नेशनल बाॅक्सिंग के लिए चयन

04:53 AM Jun 14, 2025 IST
कैथल में शुक्रवार को अपने कोच व साथी खिलाड़ियों के साथ चिरागदीप। -हप्र
कैथल, 13 जून (हप्र)

Advertisement

आरकेएसडी स्टेडियम में बॉक्सिंग सेंटर की खिलाड़ी चिरागदीप का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह टूर्नामेंट रोहतक में 19 से 25 जून तक आयोजन किया जाएगा। बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिंह, राजेंद्र सिंह और विक्रम दुल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चिरागदीप अच्छा प्रदर्शन करेगा और कैथल के लिये पदक जीत कर आएगा।

खिलाड़ियों की इस उपलिब्ध पर करमबीर फौजी, सुनील पीटीआई, कुलविंदर, दीपक, महिंदर पीटीआई, रणधीर पीटीआई, किरणपाल, रेमन, राहुल, प्रधान आरकेएसडी कॉलेज अश्वनी शोरवाला, प्रधान फार्मेसी कॉलेज नवनीत गोयल, पूर्व प्रधान साकेत मंगल, गुरदीप भोला, जिला खेल अधिकारी कैथल राजरानी, सुरेश कुमार, प्रशांत, अनिल कुमार प्रेसिडेंट अवार्डी, जोगिंदर जूडो कोच और दीपक सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़यों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Advertisement