चिकित्सा शिविर में 100 मरीजों की जांच
04:29 AM Mar 26, 2025 IST
जगाधरी में आयोजित मेडिकल कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. ईश कालड़ा को सम्मानित करते प्रयास सेवा संगठन के पदाधिकारी। -हप्र
जगाधरी, 25 मार्च (हप्र)प्रयास सेवा संगठन की ओर से हीलिंग टच डेंटल केयर जगाधरी में मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 100 मरीजों की डाक्टरों की टीम ने जांच की। प्रयास सेवा संगठन संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट अश्वनी अग्रवाल आशु ने बताया कि शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हीलिंग टच डेंटल केयर के डायरेक्टर डाॅ. भूपिदर सिंह ने किया। शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. ईश कालड़ा, डाॅ. मनमीत कौर, डाॅ. हरमन कौर आदि ने की। सामान्य रोग सम्बन्धित सेवा के लिए डाॅ. मनीष गोयल, डाॅ. अंकित मित्तल मौजूद रहे।
Advertisement
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल बंसल, मुकेश गोयल, उपप्रधान विनय बंसल, ललित गोयल, ब्रजेश गोयल, संयोजक राहुल गुप्ता, एकता क्लब की लता गुप्ता, शिवानी बंसल, शिल्पी अग्रवाल, उषा गोयल, गरिमा अरोड़ा, सीमा आनंद, कुलविंदर कौर, रीना, पलक गोयल, नवनीत कौर, हरमीत कौर, सुनील गोयल, अनमोल गर्ग, विपिन गोयल, रमणीक कुमार, महेश बंसल आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement