चिंतन शिविर में रादौर से जाएंगे सैकड़ों किसान : गुर्जर
06:00 AM Jun 16, 2025 IST
रादौर, 15 जून (निस)
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि 16 से 18 जून तक हरिद्वार में होने वाले किसान चिंतन शिविर में रादौर से सैकड़ाें किसान हिस्सा लेंगे। किसान चिंतन शिविर में ज्यादा से ज्यादा किसान हिस्सा लें, इसको लेकर रविवार को भाकियू के कार्यालय धौंड़ग में किसानों की एक बैठक आयोजित की गई। रविवार को हुई इस बैठक में फैसला लिया गया कि 17 जून को सुबह 8 बजे किसान गाड़ियों के काफिले के साथ शिवर में भाग लेंगे। शिविर में पंजाब, हरियाणा, बिहार मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत से लाखों किसान शामिल होते हैं। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के नेतृत्व में भी हरियाणा से हजारों किसान इसमें शामिल होंगे। बिजली कार्यालय रादौर में कल सोमवार को भाकियू से जुड़े किसान इकठ्ठे होंगे। सभी रादौर ब्लॉक के किसानों से अपील की कि कल 10 बजे सभी किसान साथी बिजली कार्यालय रादौर में पहुंचकर अपनी ताकत दिखाएं। मौके पर महेंद्र कांबोज चमरौडी, यादविंदर कांबोज जयपुर, अशोक डांगी, मदनलाल कांजनु, बिजेंदर राणा गोलनी, पवन गोयल दामला, विनोद डांगी, उदय सिंह कुजंल, साहिल सेतिया व दीप राणा मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement