चाहत मेकओवर एकेडमी ने मनाई सिल्वर जुबली
कैथल, 28 मार्च (हप्र)
ढांड रोड स्थित चाहत मेकओवर एकेडमी ने शुक्रवार को अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली समारोह मनाया। इस अवसर पर एकेडमी प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में प्रोड्स कंपनी के नेशनल हेड मनीष नैय्यर, तकनीकी सहायक शामी और अजय विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने एकेडमी में मौजूद प्रशिक्षुओं, ग्राहकों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और बालों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान बताए। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने बाल झड़ने, रफनेस, डेंड्रफ जैसी समस्याओं को साझा किया, जिनका मौके पर ही उपचार कर तकनीकी टीम ने समाधान दिया। विशेषज्ञों ने बालों की सही देखभाल, हेयर ट्रीटमेंट और आधुनिक तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी। एकेडमी के संचालक ओमप्रकाश ने बताया कि 25 साल पहले शुरू हुई यह एकेडमी आज सैकड़ों युवाओं को ब्यूटी और हेयर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना चुकी है। आने वाले समय में एकेडमी में नए कोर्स और अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू की जाएंगी, ताकि युवा इस क्षेत्र में करियर बना सकें। इस मौके पर नीलम, सुनील कुमार, ओमकार, कृष्ण, राजेंद्र, गौरव, प्रभजोत कौर, सुनिधि, वंदना, आशा मौजूद थे।