मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चालीस साल बाद फिर होगा छौक्क र चौबीसी का गठन : रमेश ढोडपुर

08:54 AM Jun 06, 2025 IST
समालखा के वार्ड में बैठक करते छौक्कर खाप पंचायत के लोग। -निस

समालखा, 5 जून (निस)
वार्ड 5 से नगर पार्षद कप्तान छौक्कर के कार्यालय पर बृहस्पतिवार को गुर्जर समाज की छौक्कर खाप की पंचायत हुई, जिसमें आपसी भाईचारे व सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए छौक्कर चौबीसी का संगठन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। ढोडपुर निवासी रमेश छौक्कर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जल्दी ही खाप की महापंचायत बुलाने की घोषणा की गई। छौक्कर खाप की बैठक को संबोधित करते हुए रमेश छौक्कर ढोडपुर ने बताया कि करीब 40 साल पहले उनके बुजुर्गों ने समालखा के गांधी आदर्श काॅलेज में एक पंचायत कर छौक्कर चौबीसी का गठन किया था, लेकिन खाप प्रधान के खिलाफ समाज में असंतोष पनपने लगा और कुछ दिन बाद ढोडपुर गांव में समाज के युवाओं ने बैठक कर युवा संगठन बनाया। धीरे-धीरे खाप के प्रधान निष्क्रिय हो गए और समाज में संस्कारों की कमी आती गई, जिससे समाज के युवा बच्चे नशा प्रवृति व दूसरी सामाजिक बुराइयों में संलिप्त हो गए। उन्होंने बताया कि अब 40 साल बाद फिर से सामाजिक ताना बाना और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की जरूरत महसूस हुई। जिसके लिए गांव-गांव जाकर बैठक की जायेगी और गांव स्तर पर 5 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। जल्दी ही छौक्कर चौबीसी खाप की महापंचायत बुलाई जायेगी, जिसमे पहले की तरह सामाजिक ताना बाना गठित किया जाएगा। बैठक में जिला पार्षद सुन्दर छौक्कर, विकास छौक्कर,रविंद्र छौक्कर गढी तयागान, गुलफान नामुंडा व सूरत सिंह किवाना भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement