For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चालान न भरने वालों पर सख्ती करेगी यातायात पुलिस

02:25 AM Mar 05, 2025 IST
चालान न भरने वालों पर सख्ती करेगी यातायात पुलिस
Advertisement
सोनीपत, 4 मार्च (हप्र)
Advertisement

यातायात नियम का पालन नहीं करने पर चालान कटने के बाद भी उसका भुगतान नहीं करने वालों से अब सख्ती बरती जाएगी। इसमें भी तीन माह बीतने के बाद भी चालान नहीं भरने वालों को रोक कर यातायात पुलिस पूछताछ कर सकेगी।

पुलिस की तरफ से चालान कटने के बाद भी उसका भुगतान नहीं करने वालों को लेकर सलाह जारी की है। ऐसे वाहन चालकों को जल्द चालान भरने की अपील भी की गई है। पुलिस ने उन लोगों के लिए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है जो लंबे समय तक ट्रैफिक चालान का भुगतान करने से बचते हैं। लंबित ट्रैफिक चालान के मामले में सोनीपत पुलिस ने अब अलग से कदम उठाए हैं।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह बताते हैं कि चालान का भुगतान 90 दिन के अंदर नहीं करते हैं तो धारा 167 (8) केंद्रीय मोटर अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई कर पुलिस आपके वाहन को रोक सकती है। पुलिस चालक को रोककर उससे पूछताछ कर सकती है। पुलिस की लोगों को सलाह है कि वह समय रहते अपने चालान का भुगतान करें।

डीसीपी ट्रैफिक नरेंद्र कादियान ने आदेश दिया है कि सभी अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में लोगों को सूचित करेंगे कि जिस भी चालक का ट्रैफिक नियम उल्लंघन के लिए चालान लंबित है, उसे 90 दिनों के भीतर जुर्माना भरना होगा।

एसीपी राहुल देव ने बताया कि वाहनों की दोबारा जांच के दौरान अगर 90 दिनों के बाद भी चालान का भुगतान बकाया पाया जाता है, तो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 167(8) के तहत वाहन को रोका जा सकता है।

ऑनलाइन भी किया जा सकता है ट्रैफिक चालान का भुगतान

सोनीपत में वाहन चालक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को क्यूआर कोड जारी कर दिए हैं। ऐसे में वाहन मालिक भुगतान मौके पर ही कर सकेंगे। चालान भुगतने के लिए वाहन मालिक को चालान ब्रांच में नहीं जाना होगा। अब वाहन चालक चालान का भुगतान मौके पर ही कर सकेंगे। अब वाहन मालिक पेटीएम, यूपीआई या अन्य तरीकों जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रैफिक चालान का भुगतान कर सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement