चार साल के बाद अग्निवीरों को मिले पूर्व सैनिक का दर्जा : जाट सभा
जाट सभा के प्रधान डॉ. मलिक ने सांसद मनीष तिवारी से सेक्टर- 27 में स्थित जाट भवन में सांसद कोटे से लिफ्ट लगवाने के लिए राशि जारी करवाने की मांग भी की। सांसद ने पिछले दिनों आयोजित बसंत पंचमी के कार्यक्रम में घोषणा की थी कि वे सांसद निधि से लिफ्ट लगवा देंगे। डॉ मलिक का कहना था कि जाट सभा द्वारा बनाये गए जाट भवन में नो प्रॉफिट के आधार पर एक गर्ल्स हॉस्टल चलाया जा रहा है जो कि तीन मंजिला है। इसमें लड़कियों के अधिक उम्र के अभिभावकों को हॉस्टल में आने-जाने में परेशानी होती है, लिफ्ट लगने से उनको काफी सुविधा हो जाएगी। सांसद मनीष तिवारी ने जाट सभा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई करेंगे। सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सभा के सचिव बीएस गिल, कार्यकारिणी सदस्य सतीश मकड़ौली, सुमेर सिंह शामिल थे। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की, नगर निगम के सीनियर मेयर जसबीर सिंह बंटी भी उपस्थित थे।