चार बेटों को लेकर रेलवे ट्रैक पर कूदा बाप, पांचों की मौत
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 10 जून
मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपने 4 बच्चों के साथ ट्रेन के आग कूदकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक और चिप्स भी दिलाए। ट्रेन आने पर बच्चों ने भागने की कोशिश की तो उन्हें बाहों में जकड़ लिया। बच्चों की उम्र 3 से 10 साल के बीच थी। मृतक व्यक्ति की पहचान मनोज महतो के रूप में हुई, वह मूल रूप से बिहार के जिला लखीसराय का था।
जीआरपी थाने के एसएचओ राजपाल ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर पांच लाशें बिखरी पड़ी मिलीं। शवों के पास आधार कार्ड के साथ एक पर्ची मिली। इससे उनकी पहचान हो सकी। पर्ची पर लिखे नंबर पर फोन किया गया तो मनोज की पत्नी ने उसे रिसीव किया। कुछ देर बाद महिला वहां पहुंची और पति, बच्चों के शव देखकर वह बिलख पड़ी। महिला जिसका नाम प्रिया बताया गया वहां बेहोश हो गयी। बाद में उसने बताया कि पति बच्चों को पार्क में ले जाने के नाम पर ले गये थे। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भेज दिया गया है। यह परिवार बिहार का रहने वाला है। मृतक मनोज की बहन को भी मामले की सूचना दे दी गई है।