फिरोजपुर/बरनाला, 28 अप्रैल (निस)पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा चार दिन के बाद भी बीएसएफ जवान पीके शाह को रिहा नहीं किया गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बीएसएफ अधिकारियों से रिहाई संबंधी सवाल पूछ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बीएसएफ जवान रिहाई के लिए पाक रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग करने की कोशिश कर रही है। इस बारे में बीएसएफ के जवानों ने कहा कि पहले बीएसएफ व पाक रेंजर्स फ्लैग मीटिंग कर नागरिकों को छोड़ देते थे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दोनों देशों में संबंध खराब हो गए हैं, जिससे जवान की रिहाई में दिक्कत आ रही है। ऐसा मामला काफी समय के बाद सामने आया है कि 48 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी पाकिस्तान ने बीएसएफ के जवान को फ्लैग मीटिंग करने के बाद भी रिहा नहीं किया है।