For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चार डीएसपी समेत 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अंग्रेजी का पेपर रद्द

05:00 AM Mar 02, 2025 IST
चार डीएसपी समेत 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड  अंग्रेजी का पेपर रद्द
Advertisement

टि्रब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 1 मार्च
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी का 12वीं कक्षा का पेपर आउट होने के मामले में प्रदेश सरकार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नूंह और पलवल जिलों के चार डीएसपी और तीन एचएचओ समेत 25 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, पांच निरीक्षकों (इनविजिलेटर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से चार सरकारी स्कूलों के निरीक्षकों और दो केंद्र अधीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इनके अलावा, चार बाहरी लोगों और आठ विद्यार्थियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस बीच, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं के अंग्रेजी के पेपर को रद्द कर दिया गया है। पेपर की नयी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस, प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कार्रवाई के आदेश दिए। निलंबित किए गए सरकारी निरीक्षकों में गोपाल दत्त, शौकत अली, रफिकुद्दीन और प्रीति रानी शामिल है। एक प्राइवेट स्कूल की निरीक्षक ममता रानी है। मुख्यमंत्री ने दो केंद्र अधीक्षकों संजीव कुमार और सत्य नारायण को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। नूंह और पलवल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही अंग्रेजी का पेपर आउट हो
गया था।

Advertisement

डीसी और एसपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड का पेपर लीक नहीं हुआ, पेपर आउट हुआ है। किसी बच्चे ने पेपर बाहर दिया, जो व्हाट्सएप पर कहीं पहुंच गया। इस पर बैठक में उच्च अधिकारियों से चर्चा की गई। हमने सभी जिलों के डीसी और एसपी को कहा है कि ऐसे लोगोें के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, जो पेपर आउट जैसी घटनाओं में शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने डीसी और एसपी को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि लोग परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर रहें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। सीईटी की परीक्षा पर सीएम ने कहा कि इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से बात की जा रही है। सरकार जल्दी से जल्दी संयुक्त पात्रता परीक्षा कराने की तैयारी कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement