For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह नाकाम : केजरीवाल

05:00 AM Jul 16, 2025 IST
चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह नाकाम   केजरीवाल
AAP National Convenor Arvind Kejriwal flash victory sign after victory of Aam Aadmi Party in the by-election of Gujarat Visaavadar assembly constituency and Ludhiana West assembly constituency, at party headquarters in New Delhi on Monday. TRIBUNE PHOTO: MANAS RANJAN BHUI
Advertisement
नयी दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने लगातार दो दिन शैक्षणिक संस्थानों को मिली बम की धमकियों के बाद दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई। द्वारका के एक स्कूल और प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और गहन तलाशी अभियान चलाया। सोमवार को भी इसी तरह तीन विद्यालयों को धमकी मिली थीं लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुईं। इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक और स्कूल तथा कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं। भाजपा की चार-चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।' आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार के लिए छात्रों की सुरक्षा कोई मायने नहीं रखती?
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement