मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चाचा की अस्थियां विसर्जित करने गया दुकानदार, गल्ला तोड़ सवा 2 लाख ले गए चोर

04:30 AM Feb 24, 2025 IST

जींद, 23 फरवरी(हप्र)
कैथल रोड पर आरा मशीन से 2.25 लाख रुपये चोरी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दुकान मालिक परिवार के साथ अपने चाचा की अस्थियों के विसर्जन के लिए हरिद्वार गया था। पुलिस को दी शिकायत में पटियाला चौक निवासी अजय ने बताया कि कैथल रोड पर उसकी आरा मशीन है। 19 फरवरी को सुबह 5 बजे वह और उसका परिवार चाचा वासुदेव की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गया हुआ था। वहां से शाम को करीब 7 बजे वापस लौटे।

Advertisement

घर लौटने के बाद वह आरा मशीन पर गया तो उसका गल्ला टूटा हुआ था। उसमें रखे 2.25 लाख रुपये की नकदी भी गायब थी। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सुबह तक वह अपने स्तर पर तलाश करते रहे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए। शहर थाना पुलिस ने अजय की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजय का कहना था कि कई दिनों का कैश गल्ले में ही रखा हुआ था। चाचा की अस्थि विसर्जित करने के लिए अचानक उसे भी जाना पड़ गया, इसलिए वह कैश को दुकान के अंदर ही छोड़कर लॉक लगाकर गया था।

Advertisement
Advertisement