मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चाचा का हथियार चुराकर युवक ने की थी हर्ष फायरिंग, गिरफ्तार

05:47 AM Dec 19, 2024 IST

चरखी दादरी, 18 दिसंबर (हप्र)
नेवी की नौकरी छोड़कर घर आये युवक ने अपने दोस्त की शादी के लिए चाचा की लाइसेंसी बंदूक चुराकर शादी में हर्ष फायरिंग के लिए दोस्त को हथियार दिया था, जिससे हुई फायरिंग में 14 वर्षीय जिया की मौत हो गई थी और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हुई थी। मामले में स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने झज्जर जिला के गांव बकरान निवासी प्रवीण उर्फ देवा पुत्र इन्द्रजीत उर्फ अनिल को काबू करते हुए एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार के मुताबिक गत 11 दिसंबर को दादरी के उत्सव गार्डन में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में बहु झोलरी निवासी 14 वर्षीय जिया की मौत हो गई थी और उसकी मां सविता देवी गंभीर रूप से घायल हुई थी। इस मामले में सिटी पुलिस थाना द्वारा मृतका के पिता अशोक कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। एसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी झज्जर जिला के गांव बकरान निवासी प्रवीण उर्फ देवा को काबू करते हुए कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी प्रवीण नेवी की नौकरी छोड़कर घर पर कार्य करता था। वारदात के दिन आरोपी द्वारा अपने चाचा की लाइसेंसी बंदूक चुराकर शादी में लाया था। इसी दौरान उसके दोस्त से हुई फायरिंग में गोली लगने से लड़की की मौत हो गई थी और लड़की की मां घायल हुई थी। पुलिस ने आरोपी से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।

Advertisement

Advertisement