For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चाकुओं से गोदकर युवक की दिनदहाड़े हत्या

05:06 AM Dec 26, 2024 IST
चाकुओं से गोदकर युवक की दिनदहाड़े हत्या
Advertisement

फरीदाबाद, 25 दिसंबर (हप्र)
बीच बाजार कई बदमाशों ने बुधवार को दिन दहाड़े एक साथ एक युवक पर हमला कर दिया और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक गंभीर हालत में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। यह देखकर बदमाश वहां से फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि इन आरोपियों ने युवक को इंस्टाग्राम पर धमकी दी थी। जिसकी शिकायत लेकर वह पुलिस थाने भी गए थे। जहां कार्रवाई की जगह एक पुलिस कर्मी ने कहा कि यूं ही कोई किसी को जान से नहीं मारता। इसके 4 दिन बाद ही युवक की हत्या कर दी गई। गुस्साएं परिजनों ने जाम लगा दिया। देर सायं पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को राउंड अप कर लिया है। जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले अनमोल ने बताया कि मरने वाला युवक अंशुल बसेलवा कॉलोनी का रहने वाला था। मंगलवार दोपहर 3 बजे अंशुल दोस्तों के साथ गली में खड़ा था। तभी 15-16 बदमाश वहां आ धमके। उन्होंने अंशुल के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान दोनों तरफ से झगड़ा शुरू हो गया। इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि हमला करने वाले बदमाशों का झुंड वहां से भाग रहा है। उनके पीछे मरने वाला युवक और उसके साथी पथराव कर रहे हैं। अचानक बदमाश वापस मुड़कर अंशुल को पकड़ लेते हैं। फिर जमीन पर गिराकर 2 आरोपी उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं से वार करते नजर आते हैं। अनमोल ने बताया कि इन आरोपियों में शामिल युवक बसेलवा इलाके में अपना गुंडागर्दी फैलाना चाहते हैं। इसी वजह से अंशुल की कुछ दिन पहले उनसे कहासुनी हुई थी। जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने साजिश रचकर अंशुल हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद ओल्ड फरीदाबाद पुलिस थाने में जमा अंशुल के परिजनों और दोस्तों की भीड़। जहां वे आरोपियों के साथ उनकी शिकायत को नजरअंदाज करने वाले पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में अंशुल के परिजनों ने कहा कि कुछ दिन पहले जब उसे इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली तो वे शिकायत लेकर ओल्ड फरीदाबाद थाने पहुंचे। यहां एक कर्मचारी को उन्होंने शिकायत दी तो उसने हंसते हुए कहा कि कोई किसी को ऐसे ही जान से नहीं मारता। परिजनों के मुताबिक जिन बदमाशों ने हमला किया, उन पर पहले भी कई केस हैं। अगर पुलिसकर्मी उस दिन कार्रवाई करता तो शायद अंशुल आज जिंदा होता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने बदमाशों से भी हंसते हुए बात की थी और फोन काट दिया। राजकुमार ने बताया कि मैं मृतक का ताऊ हूं। आरोपियों ने मुझे इंस्टाग्राम पर धमकी दी। हम तुम्हें किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement