चलती बाइक पर गिरा पेड़, सवार की गयी जान
रोहतक, 13 मई (निस)
महम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेड़वा रोड पर आंधी के दौरान पेड़ गिरने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार गांव समायण निवासी जितेन्द्र मोटरसाइकिल से खेत से घर आ रहा था तभी अचानक तेज आंधी शुरू हो गई। बताया गया है कि आंधी से सड़क किनारे पेड़ टूट कर जितेन्द्र पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में जितेन्द्र को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहंुची और शव को अपने कब्जे में लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सड़क किनारे पेड़ गिरने से जितेंद्र घायल हो गया था और पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।