मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चलती गाड़ी से कूदने वाली महिलाओं की वायरल पोस्ट पर धर्मशाला पुलिस ने दिया स्पष्टीकरण

04:50 AM May 06, 2025 IST
रविंदर सिंह वासन/निस

Advertisement

धर्मशाला, 5 मई

3 मई की रात दो महिलाओं के चलती गाड़ी से कूदने की वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर कांगड़ा पुलिस ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया है कि यह मामला पूरी तरह जांच में आ चुका है और इसमें कोई संदेहजनक या आपराधिक गतिविधि नहीं पाई गई है। पुलिस के अनुसार, यह पाया गया कि दोनों महिलाएं एक अन्य राज्य की निवासी हैं और वह अनजान व्यक्ति की गाड़ी में बैठकर कोतवाली बाजार के पास उतरी थीं। जब चालक ने वाहन नहीं रोका तो घबराहट में उन्होंने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। पुलिस ने दोनों महिलाओं का मेडिकल करवाया, जिसमें कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई। साथ ही, पुलिस ने पीड़िताओं के बयान दर्ज कर एक सरकारी डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि की कि कोई आपराधिक कृत्य नहीं हुआ। चालक से पूछताछ में पता चला कि वह फोन पर बात कर रहा था और इसी कारण महिलाओं की आवाज नहीं सुन पाया। चालक व दोनों महिलाओं के बीच किसी तरह की गलत मंशा या व्यवहार का कोई मामला सामने नहीं आया। महिलाओं ने अपने गृह राज्य लौटने की इच्छा जताई और उन्हें सुरक्षित भेज दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला पूरी तरह व्यक्तिगत निर्णय का था और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से बचना चाहिए। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी बिना पुष्टि के साझा न करें और पुलिस पर भरोसा बनाए रखें। उन्होंने दोहराया कि कांगड़ा पुलिस क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

Advertisement

 

Advertisement