चरखी दादरी में भवन निर्माण मजदूरों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
भवन-निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन द्वारा एआईयूटीयूसी के बैनर तले बृहस्पिवार को 12 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में रोष मीटिंग की। मीटिंग के बाद उन्होंने शहर में विरोध प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंचकर डीडीपीओ को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के प्रधान मनीराम छपार की अध्यक्षता में भवन-निर्माण कारीगर मजदूरों की मीटिंग रोज गार्डन में हुई। मीटिंग के बाद वे प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान धर्मवीर सिंह ने बताया कि बार-बार सरकार को अवगत कराने के बाद भी उनकी मांगों पर सरकार द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मजदूर नेता मनीराम, राजेश मकड़ानी, सतबीर सिंह, राजबीर रावलधी, राजेश मंदौला, रोहताश भागवी, सुभाष रानीला व संजय मंदोला इत्यादि उपस्थित रहे।