मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चरखी दादरी में बंगलादेशियों के ठिकानों पर दबिश, पूछताछ

04:12 AM May 22, 2025 IST
चरखी दादरी में बुधवार को झुग्गियों में सर्च अभियान के दौरान दस्तावेज चैक करती पुलिस टीम। -हप्र

चरखी दादरी, 21 मई (हप्र)

Advertisement

हरियाणा पुलिस द्वारा चरखी दादरी में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशी व रोहंगिया के ठिकानों पर आक्रमण एक्शन किया। पुलिस टीम ने कई स्थानों पर झुग्गियों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने वहां रह रहे लोगों के कागजात की जांच की। वहीं एएसआई प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस ने उनकी आईडी ली हैं जिनकी जांच की जाएगी। साथ ही पुलिस द्वारा फर्जी आईडी मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि भारत-पाक के बीच बीते दिनों हुए तनाव के माहौल के बाद से सुरक्षा एजेंसिया व पुलिस अलर्ट है। अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी व बांग्लादेशियों को वापस भेजने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एएसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में सिटी थाना पुलिस ने चरखी दादरी शहर में कई स्थानों पर सर्च अभियान चलाया और कागजातों की जांच की।
इस दौरान पुलिस ने वहां रह रहे लोगों की आईडी भी ली हैं। एएसआई प्रदीप ने बताया कि झुग्गियों में रह रहे लोगों से पूछताछ की दस्तावेजों की जांच की गई है। अवैध रूप से रह रहे बंगालादेश व रोहंगियों को लेकर कार्रवाई की गई है। फिलहाल झुग्गियों में रहने वाले प्रवासियों की आइडी व अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। उनकी जांच की जाएगी वो सही है या नहीं उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement