मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चरखी दादरी : खेतों में खड़ा पानी, फसलें बर्बाद

06:20 AM Sep 08, 2021 IST

पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Advertisement

चरखी दादरी, 7 सितंबर (निस)

पिछले दिनों हुई बरसात के कारण गांव बधवाना में खेतों में जलभराव हो गया और इस कारण फसलें बर्बाद हो गईं। वहीं कई क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों को अच्छी-खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बधवाना में अधिक बारिश व नहर में अधिक पानी होने के खेतों में पिछले काफी दिनों से लगातार जलभराव बना हुआ है। जिसके चलते खेतों में बोई गई फसल नष्ट हो चुकी है व किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस अवसर पर भाजपा जिला सचिव इंदु यादव, सत्यवान मौडी, धर्मचंद सहजलान, बस्तीराम साहब, रामजीवन यादव, सत्यवान, राज सिंह, झारमल यादव, जयप्रकाश, मुंशीराम यादव, श्रवण, विजय सिंह, जितेंद्र और नरेंद्र उपस्थित थे।

Advertisement

उधर, दादरी-झज्जर मार्ग पर गांवों में भी हजारों एकड़ खेती की जमीन बरसात के बाद जलभराव के कारण बर्बाद हो रही है। खेतों में अभी भी 3 से 5 फुट तक पानी खड़ा है। गांव मोरवाला, भागवी, कन्हेटी, सरूपगढ़, इमलोटा के खेतों में भी बरसात का पानी है। प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी पानी की निकासी के प्रबंध नहीं किए जा रहे है। कांग्रेस नेता नितिन जांघू ने गांवों का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जमीन में जल भराव के कारण गांव के घरों तक भी पानी पहुंच गया है, लोगों को अपने मकान छोड़कर दूसरी जगह रहना पड़ रहा है।

7 सीडीआर 04

चरखी दादरी के खेतों में भरा पानी।

Advertisement
Tags :
खेतोंदादरीफसलेंबर्बाद