मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चमेला कॉलोनी सीवरेज व्यवस्था के लिए 11 करोड़ की राशि मंजूर : कृष्ण बेदी

05:38 AM May 26, 2025 IST
नरवाना में रविवार को हरिनगर में पुली से जयराम अस्पताल तक लगभग 42 लाख रुपये की लागत से बनी गली का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी।-निस

नरवाना, 25 मई (निस)
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नरवाना के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम आदमी को हर सुविधा देेने का हमारा लक्ष्य हैं। पीने का पानी की समस्या हो या बिजली, मेडिकल, स्वच्छता और शिक्षा जैसी सभी क्षेत्र वासियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी रविवार को विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर और बड़ बस्ती में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, रिछपाल शर्मा, नगर पार्षद सरिता चौहान, सोनू चौहान, डॉ संजय, हंस राज समैन, बलदेव वाल्मीकि, सुशील सास्त्री, ओम प्रकाश थुआ, नरवाना मंडल प्रधान भाजपा दिनेश गोयल, मंडी एसोसिएशन के प्रधान ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा एडवोकेट, मोहनलाल गर्ग कृष्ण गोपाल प्रिन्स, एक्सईन नगर परिषद सतीश गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय हरिनगर में पुली से जयराम अस्पताल तक लगभग 42 लाख रुपये की लागत से बनी गली का उद्घाटन किया तथा एक करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बड़बस्ती, इंदिरा कॉलोनी और शास्त्री नगर में बनने वाली विभिन्न गलियों का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर नगर पार्षद प्रतिनिधि सोनू चौहान ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को शॉल भेट सम्मानित किया।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वार्ड नम्बर एक में गलियों के निर्माण से पहले सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जाएगी ताकि गलियों को सीवरेज लाइन बिछाने से नुकसान नहीं हो। कॉलोनी में बूस्टर के चालू होने से गंदे पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर की सीवरेज पाइप लाइन का कार्य भी आगामी 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। चमेला कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम का 11 करोड़ रुपये के टेंडर के लगने से लाइन पार का पूरा क्षेत्र कवर हो जाएगा, जिससे ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलने में सहायता मिलेगी।

आमजन की समस्याओं का निराकरण करें अधिकारी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन के कार्य को अपने निजी कार्य समझकर उसका निपटान करें। आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। अगर किसी समस्या को दूर करने में कोई तकनीकी बाधा है, तो तुरंत समस्या को संज्ञान में लेकर आएं ताकि उसका समाधान किया जा सके। मंत्री कृष्ण बेदी रविवार को नरवाना में अपने निवास पर पहुंचे प्रार्थियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। बेदी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से नरवाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

Advertisement