चबूतरे पर दादा दाहड़ की फोटो लगाने पर नहीं बनी सहमति
04:49 AM May 12, 2025 IST
उचाना, 11 मई (निस)उचाना कलां के चबूतरे पर सभी ग्राम वासियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में 36 बिरादरी ने हिस्सा लिया। पहले मीटिंग में निर्णय लिया गया कि दादा दाहड़ की फोटो लगाई जाएगी। गांव में 36 बिरादरी ने सहमति नहीं जताई। इस कारण से दादा दाहड़ की फोटो नहीं लगाई जाएगी। चबूतरे का नवीनीकरण रूप दिया जाएगा। सर्वजातीय दाहड़न खाप की कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी जो निर्णय करेगी वो मान्य होगा।
Advertisement
यह बात सर्वजातीय दाहड़न खाप के प्रधान इंद्र सिंह श्योकंद उचाना कलां ने पत्रकारों से बात करते हुए कही।उन्होंने कहा कि चबूतरे के निर्माण में खाप के हर वर्ग के लोगों का सहयोग लिया जाएगा। काफी लंबे समय से लोगों की मांग थी। चबूतरे का अधूरे निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। जिसके चलते खाप ने यह कदम उठाया। इस मौके पर राममेहर पार्षद, कपिल पार्षद, राजेंद्र श्योकन्द, रणधीर श्योकन्द , रमेश, ख़ुजान सिंह, जगबीर, बिल्लू, रामकुमार, ईश्वर खेड़ी मसानिया मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement