मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चन्द्रशेखर आजाद स्कूल दनौदा के 115 विद्यार्थी सम्मानित

05:00 AM Mar 03, 2025 IST
नरवाना के चन्द्रशेखर आजाद स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित करते मुख्यातिथि, प्राचार्य व आयोजक।  -निस

नरवाना (निस) : गांव दनौदा स्थित चन्द्रशेखर आजाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा, संस्कार, खेल एवं दूसरे क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले 115 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन व कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपा ने संयुक्त रूप से की जबकि मुख्यातिथि के तौर पर इसी स्कूल के पूर्व छात्र पंचकूला के नगराधीश विश्वनाथ एवं हरियाणवीं सुपर स्टार केडी मौजूद रहे। मोटिवेशनल स्पीकर प्रवीन उरूडान एवं अभिमन्यु सर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। समारोह में विद्यार्थियों ने हरियाणवी, पंजाबी नृत्यों, देशभक्ति के कार्यक्रमों, नृत्यों व नाटकों के माध्यम से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। नन्हें विद्यार्थियों ने जहां नाटकों के माध्यम से बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया, स्कूल निदेशक राजाराम शर्मा ने बताया कि उनका शिक्षण संस्थान सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा प्रदान करता है। प्राचार्य राजाराम शर्मा ने गत वर्ष की उपलब्धियों को साझा किया। कार्यक्रम में एनएसएस, स्काउट, शिक्षा, समाज सेवा व खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement