For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंबा में सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाओं की योजना तैयार कर केंद्र को भेजें अधिकारी : नड्डा

04:44 AM Apr 21, 2025 IST
चंबा में सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाओं की योजना तैयार कर केंद्र को भेजें अधिकारी   नड्डा
चंबा के बचत भवन में रविवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता करते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा। -निस
Advertisement
चंबा, 20 अप्रैल (निस)आकांक्षी जिला कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बचत भवन चंबा में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सांसद हर्ष महाजन, डॉ. राजीव भारद्वाज, विधायक नीरज नय्यर, डॉ. हंसराज, डॉ.जनक राज, डीएस ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Advertisement

बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश नड्डा ने कहा कि वर्ष 2018 से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के शुरू होने बाद जिला में विकासात्मक गतिविधियों के लिहाज से काफी उन्नति हुई है तथा केंद्र सरकार की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। नड्डा ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका को भी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला में जल संरक्षण से संबंधित कार्यों के लिए ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग तथा स्थानीय लोगों को संयुक्त रूप से कार्यों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों को आगामी दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Advertisement

बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन के चरण दो और तीन के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए, प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्रमण-सिहुंता -चंबा- तीसा-पांगी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण -4 के तहत प्रस्तावित कार्य, केंद्रीय सड़क निधि योजना से संबंधित परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

चंबा के विकास को विशेष प्राथमिकता दे केंद्र : पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बैठक में चंबा जिला के सतत एवं समावेशी विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष प्राथमिकता रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप बुनियादी ढांचे, शिक्षा, सड़क, पर्यटन तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। ऐसे में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत चंबा को विशेष सहायता प्रदान की जाए ताकि जिले का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने जिला से संबंधित विभिन्न समस्याओं का केंद्र सरकार की ओर से शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement