For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंदाना हैड पर किसानों का प्रदर्शन

10:11 AM Aug 10, 2024 IST
चंदाना हैड पर किसानों का प्रदर्शन
कलायत में शुक्रवार को धमतान नहर व माइनरों में पानी नहीं छोड़ने पर रोष प्रदर्शन करते क्षेत्र के किसान। -निस

कलायत, 9 अगस्त (निस)
धमतान नहर, सरसा पैरलल व माइनर का पानी बंद किए जाने पर गुस्साए किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर मंत्रियों के इशारे पर दूसरे क्षेत्र में पानी पहुंचाने के आरोप लगाते हुए चंदाना हैड पर बंद किए गए पानी के गेट को खोल दिया। इस दौरान अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे कार्यकारी अभियंता सौरभ गर्ग को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और हालात पर काबू किया। किसानों ने चंदाना हैड पर स्थाई धरना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी किसान राजेश कुमार, सेवाराम, रामवीर, सोनू, सुरेश, प्रदीप, चांदी डूंडवा, रामपाल, बलवान आदि ने बताया कि कलायत क्षेत्र में करीब तीन दर्जन गांवों का भूमिगत पानी खारा होने के कारण क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल तैयार करने के लिए नहरी पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। पर्याप्त पानी न मिलने के कारण क्षेत्र में धान की फसल सूखने लगी है लेकिन नहरी विभाग अधिकारी मंत्रियों के इशारे पर धमतान नहर, सरसा पैरलल आदि माइनरों में आने वाला उनके हिस्से का पानी भी सरसा ब्रांच नहर के जरिए आगे दूसरे क्षेत्र में भेज रहे हैं।

Advertisement

सभी नहरों में समान रूप से दिया जा रहा पानी : एससी

नहर विभाग अधीक्षक अभियंता मंगतराम गर्ग ने बताया कि उनके ऊपर किसी राजनेता का कोई दबाव नहीं है। आवश्यकता व हिस्से के अनुसार सभी नहर व माइनरों में समान रूप से पानी दिया जा रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में पानी की आवश्यकता को देखते हुए विभाग द्वारा किसानों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उधर, कार्यकारी अभियंता सौरभ गर्ग ने किसानों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है

Advertisement
Advertisement
Advertisement