चंडीगढ़ सीमा पर पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, लाठीचार्ज
राजीव तनेजा
मोहाली, 7 जनवरी
बंदी सिखों की रिहाई के लिए मोहाली के वाईपीएस चौक पर कौमी इंसाफ मोर्चा के धरने के दो साल पूरे होने पर मंगलवार को पुलिस की जबरदस्त नाकाबंदी के बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश की। चंडीगढ़ पुलिस द्वारा रोेकने पर उन्होंने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। महिलाओं समेत कई लोग जख्मी हुए। पुलिस ने करीब 60 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद शाम को छोड़ा।
प्रदर्शनकारी पंजाब के सीएम आवास तक मार्च निकालना चाहते थे। बैरिकेडिंग के बावजूद कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को गच्चा देकर एसएसपी के सरकारी आवास की तरफ से चंडीगढ़ में दाखिल होने की कोशिश की, जिसके बाद टकराव हुआ।
सिमरनजीत मान, अमृतपाल के पिता नजरबंद
शिअद (अ) अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान को मंगलवार सुबह गांव तलानी में उनके निवास में नजरबंद कर दिया गया, ताकि उन्हें मोहाली जाने से रोका जा सके। वहीं, जेल में बंद खालिस्तान समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह को जल्लुपुर खेड़ा गांव में उनके घर में हिरासत में रखा गया।