चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने माका ट्रॉफी जीती
मोहाली, 3 जनवरी (निस)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) ने मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। यह ट्रॉफी प्राप्त करने वाली वह देश की पहली निजी यूनिवर्सिटी बन गई है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार महज 12 साल के भीतर हासिल किया। इसके साथ ही, एलपीयू (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी) को प्रथम रनर अप और जीएनडीयू (गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी) को दूसरा रनर अप घोषित किया गया।
खास बात यह है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में सीयू को माका ट्रॉफी और 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करेंगी। इस अवसर पर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संजय को अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर, राज्य सभा सदस्य सतनाम सिंह संधू ने इस सफलता पर सीयू के एथलीटों को बधाई दी। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा खेलों के लिए किए गए बजट आवंटन और खेलों के क्षेत्र में किए गए सुधारों की सराहना की।