मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 मई (हप्र)चंडीगढ़ प्रशासन के गृह विभाग द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी कर 30 मई को श्री गुरु अर्जुन देव जी शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक यह सार्वजनिक अवकाश चंडीगढ़ प्रशासन के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर लागू होगा। गृह सचिव प्रेरणा पुरी द्वारा हस्ताक्षरित इस अधिसूचना के अनुसार, सभी संबंधित विभागों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को अवगत कराते हुए निर्देश दिए गए हैं कि 30 मई को श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश सुनिश्चित किया जाए।