चंडीगढ़ में हरियाणा लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित हरियाणा लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर रविवार को आग लग गयी। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देखकर लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। रविवार की छुट्टी होने के चलते इमारत में कर्मचारी नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि आग की वजह से काफी सामान और रिकाॅर्ड राख हो गया है। बिल्डिंग में लेबर कमिश्नर, चुनाव आयोग, उद्योग विभाग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कुछ ऑफिस इसी बिल्डिंग में हैं।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। एहतियात के तौर पर एक अग्निशमन वाहन को मौके पर खड़ा किया गया है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पायी है।