मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ में हरियाणा लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग

05:00 AM Jan 06, 2025 IST
कैप्शन चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में रविवार को लघु सचिवालय में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी। -प्रदीप तिवारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जनवरी (हप्र)
Advertisement

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित हरियाणा लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर रविवार को आग लग गयी। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देखकर लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। रविवार की छुट्टी होने के चलते इमारत में कर्मचारी नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि आग की वजह से काफी सामान और रिकाॅर्ड राख हो गया है। बिल्डिंग में लेबर कमिश्नर, चुनाव आयोग, उद्योग विभाग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कुछ ऑफिस इसी बिल्डिंग में हैं।

Advertisement

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। एहतियात के तौर पर एक अग्निशमन वाहन को मौके पर खड़ा किया गया है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पायी है।

Advertisement