For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ में शुरू हुई नई परंपरा : अब स्कूलों में गुरुजी भी पहनेंगे यूनिफॉर्म

04:48 AM Apr 27, 2025 IST
चंडीगढ़ में शुरू हुई नई परंपरा   अब स्कूलों में गुरुजी भी पहनेंगे यूनिफॉर्म
पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धनास में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया। -हप्र
Advertisement
एस. अग्निहोत्री/हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 अप्रैल

अब जब छात्र यूनिफॉर्म में अनुशासन और एकरूपता की मिसाल बनते हैं, तो गुरुजी पीछे क्यों रहें? चंडीगढ़ ने एक नई परंपरा की नींव रखते हुए देश में पहला केंद्र शासित प्रदेश बनने का गौरव हासिल किया है, जिसने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड लागू कर दिया है।

Advertisement

शैक्षणिक संस्थानों में प्रोफेशनल माहौल को बढ़ाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इस बदलाव की शुरुआत शनिवार को पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धनास से हुई, जहां पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इस पहल की जमकर सराहना की। कटारिया ने कहा कि ड्रेस कोड से शिक्षकों में न केवल एकजुटता और सम्मान की भावना बढ़ेगी, बल्कि स्कूलों का माहौल भी ज्यादा अनुशासित और प्रेरणादायक बनेगा।

महिलाएं साड़ी या सलवार-कमीज में, पुरुष फॉर्मल शर्ट-पैंट में

शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार, महिला शिक्षिकाएं साड़ी या सलवार-कमीज पहनेंगी, जबकि पुरुष शिक्षक फॉर्मल शर्ट और पैंट में नजर आएंगे। विभाग का मानना है कि यह कदम न सिर्फ शिक्षकों के आत्मसम्मान को बढ़ाएगा, बल्कि विद्यार्थियों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

नए सत्र से अनिवार्य, तैयारियां जोरों पर

शिक्षा विभाग ने तय किया है कि 2025 की गर्मी की छुट्टियों के बाद नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग अभी से तैयारियां कर रहा है ताकि नए सत्र की शुरुआत के साथ ही सभी शिक्षक अपनी नई वर्दी में स्कूल पहुंचें।

फोटो:

धनास स्थित पीएम श्री स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया। (हप्र)

Advertisement
Advertisement