चंडीगढ़ में पुलिस पर फायरिंग कर साथी को छुड़ाया
05:00 AM Jan 24, 2025 IST
मनीमजरा (चंडीगढ़) 23 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ के सेक्टर-38 ए की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के पास बृहस्पतिवार शाम कार सवार युवक ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की और अपने साथी को छुड़ा ले गया।
वारदात उस समय हुई, जब कांस्टेबल प्रदीप ने एक कार को रुकवाने की कोशिश की। लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। उसने कुछ दूरी पर एक साथी को कार से उतारा तो कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान, कार चालक लौटा और पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कांस्टेबल दीप ने प्रदीप की मदद की और उसके साथी को पकड़ लिया। इस पर कार चालक ने कार से पिस्टल निकालकर दोनों पर चार गोलियां चलाईं। इस बीच, पकड़ा गया आरोपी छूट गया और कार चालक उसे लेकर फरार हो गया। कार लुधियाना निवासी किसी ज्योति वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस लुधियाना रवाना हो गई है।
Advertisement
Advertisement