मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने की बलबीर सिंह ढोल से मुलाकात

01:15 AM Jun 07, 2025 IST
चंडीगढ़ में शुक्रवार को नवगठित अध्यापक संगठन टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू के सलाहकार डॉ बलबीर सिंह ढोल से मुलाकात करते हुए। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : शुक्रवार को चंडीगढ़ में नवगठित अध्यापक संगठन टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू के सलाहकार डॉ बलबीर सिंह ढोल से मुलाकात कर सीटीए के कार्य प्रणाली से भी उनको अवगत करवाया। संगठन के प्रतिनिधि अरविंद राणा, गगनदीप सिंह शेखावत, अजय शर्मा ,सतनाम सिंह, दिनेश दहिया, संगीता रानी ,प्रवीण कौर, सचिन शर्मा ने कहा कि हमने अध्यापकों की मांगों और उनके सम्मान को ध्यान में रखते हुए इस संगठन का गठन किया है जिसमें प्रमुख तौर पर अध्यापक की मांगो के साथ सम्मान के साथ नौकरी करना है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भविष्य में हम लगातार अध्यापकों की मुश्किलों और हकों के लिए जहां भी सतनाम सिंह संधू की जरूरत महसूस करेंगे हम उनके घर अध्यापकों की मांगों को लेकर आते रहेंगे।

प्रतिनिधियों ने कहा हमने अनौपचारिक तौर पर डॉ. बलबीर सिंह ढोल को आग्रह किया है कि चंडीगढ़ में एक शिक्षक सदन होना चाहिए जिसमें अध्यापक शिक्षक दिवस को बखूबी मना सके। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक जगत में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी सर्वोत्तम हैं इसलिए उनकी चंडीगढ़ में किसी जगह प्रतिमा होनी चाहिए जिस जगह शिक्षक जाकर नतमस्तक हो सकें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह शिक्षक के सम्मान के लिए बहुत आवश्यक है। प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि हम पूर्ण तौर पर अध्यापकों के हको के लिए कार्य करेंगे। उन्होने दूसरें संगठनों से भी निवेदन करते हुऐ कहा कि प्रतिस्पर्धा को छोड़कर अध्यापक हित में कार्य करने की कोशिश करें।

Chandigarh News : ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने प्रशासक सलाहकार के घर की तरफ निकाला कैंडल मार्च

 

Advertisement
Tags :
Chandigarh Teachers Associationचंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशनडॉ. बलबीर सिंह ढोल