For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ की ओर के पुराने टर्मिनल को जल्द किया जाये शुरु : मनीष तिवारी

04:10 AM Jan 11, 2025 IST
चंडीगढ़ की ओर के पुराने टर्मिनल को जल्द किया जाये शुरु   मनीष तिवारी
चंडीगढ़ और मोहाली में संयुक्त रूप से स्थित शहीद-ए-आजम चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में शिरकत करते सासंद मनीष तिवारी।-हप्र
Advertisement
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 जनवरी

चंडीगढ़ और मोहाली में संयुक्त रूप से स्थित शहीद-ए-आजम चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक शुक्रवार को यहां आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने की तथा सह-अध्यक्षता श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने की। बैठक में एचएस लक्की, पवन दीवान, चंद्रमुखी शर्मा, गुरमेल सिंह पहलवान, डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी मोहाली और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड व भारतीय वायुसेना के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए ‘प्वाइंट ऑफ कॉल’ (पीओसी) में बदला जाना चाहिए, ताकि यहां से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें चालू हो सकें। इसी तरह बैठक में हवाई अड्डे पर यात्री सुविधाओं में सुधार के अलावा, यात्रियों के आसान प्रवेश और निकास के लिए प्रवेश द्वार बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसमें यह भी मांग की गई कि वाहनों के लिए नि:शुल्क पार्किंग का समय 10 मिनट से बढ़ाकर 12 मिनट किया जाना चाहिए। एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन मनीष तिवारी ने हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल भवन को संचालित करने पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2011 से 2014 के बीच इसके जीर्णोद्धार पर 45 करोड़ रुपये खर्च किये गये और यह अनुपयोगी पड़ा हुआ है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस भवन को हवाई अड्डे के पूर्ण टर्मिनल नंबर एक में बदल दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे पंचकूला और चंडीगढ़ के यात्रियों को काफी लाभ होगा। बैठक में अजय वर्मा सीईओ, सीएचआईएएल, मयंक गुप्ता एयरपोर्ट मैनेजर, आशिका जैन डिप्टी कमिश्नर, एसएएस नगर, दीपक पारीक एसएसपी, एसएएस नगर भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement