राजपुरा, 27 दिसंबर (निस)श्री बालाजी एंव श्री खाटूश्याम मंदिर आर्य समाज रोड राजपुरा टाउन की ओर से मरीजों के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। यह 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। मंदिर प्रमुख सेवादार महिंदर सम्मी व प्रधान ऋषि गुप्ता ने बताया कि राजपुरा के एक व्यक्ति ने नयी एम्बुलेंस ट्रस्ट को दी है। इसे मरीजों के लिए मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा। यह एम्बुलेंस राजपुरा से पटियाला, अम्बाला व चडिंगढ़ सहित 50 किलोमीटर के दायरे में मुफ्त चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपनी इच्छा से एम्बुलेंस के पेट्रोल या ड्राइवर का खर्चा देना चाहे तो उसके लिये एम्बुलेंस में एक गोल्क रख दी है। वह उसमें दान डाल सकता है। जरूरतमंद जगदीश शर्मा 93176-29458 व दिनेश कुमार 98727 30029 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है। इस मौके अश्वनी वर्मा, दिनेश महेता, अश्वनी चावला, सौरव चौधरी, राकेश सत्यम,अनिल टनी, कवँल नागपाल, पोनी, दिनेश,जगदीश शर्मा मौजूद थे।