For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घुड़चढ़ी विवाद : गांव मौली बना हाईटेक निगरानी जोन

04:29 AM May 04, 2025 IST
घुड़चढ़ी विवाद   गांव मौली बना हाईटेक निगरानी जोन
पंचकूला के मौली गांव में पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देतीं डीसीपी हिमाद्रि कौशिक। –निस
Advertisement
  • डीसीपी का सख्त संदेश: सोशल मीडिया पर आग भड़काने वालों पर कसेगा शिकंजा

पुष्पेंद्र गोस्वामी/निस
रायपुररानी, 3 मई
पंचकूला का गांव मौली अब ‘हाई अलर्ट’ पर है। घुड़चढ़ी को लेकर हुए विवाद के बाद यहां सुरक्षा के इतने इंतजाम किए गए हैं कि हर कोने पर पुलिस की निगाहें हैं—चौकस और आधुनिक तकनीक से लैस। गांव अब 17 सीसीटीवी कैमरों और 5 बॉडी कैमरा लगाए पुलिसकर्मियों की 24 घंटे निगरानी में है।

Advertisement

शनिवार को डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने खुद गांव का दौरा कर कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर गांव में 5 पक्के नाके, 120 पुलिसकर्मी, दंगा नियंत्रण उपकरण और टियर गैस यूनिट भी तैनात की गई है।

सबसे खास बात यह है कि पुलिस अब सोशल मीडिया को भी खंगाल रही है। जातिगत टिप्पणियों, अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट को ट्रैक करने के लिए स्पेशल टूल्स लगाए गए हैं। डीसीपी ने दो टूक कहा—“शांति भंग करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।”

Advertisement

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की—“किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”

Advertisement
Advertisement