घायल सफीदों एसडीएम ने दुर्घटना को बताया उन्हें मारने की साजिश
रामकुमार तुसीर
सफ़ीदों, 18 अप्रैल
7 अप्रैल की देर सांय महात्मा गांधी रोड पर बाइक की टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हुए सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने इस दुर्घटना को उन्हें मारने की साजिश बताया है। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि पुल्कित उछलकर पास के खम्भे से जा टकराए और उनके सिर, मुंह आदि पर गम्भीर चोटें लगी। डीएसपी गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे थे।
पुलकित को पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां वे 16 अप्रैल तक बयान देने के काबिल नहीं थे। 17 अप्रैल को उन्होंने सफीदों पुलिस के एक हवलदार को बयान लिखकर दिया जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी साइड में सड़क के किनारे टहलते आ रहे थे।
ऐसे में हॉर्न बजा, बाइक की गति बढ़ा उन्हें पीछे से जबरदस्त टक्कर मारना उन्हें मारने की सोची समझी साजिश थी जिसमे टक्कर मारने वालों का घायल होना स्वाभाविक ही था। उन्होंने सीसीटीवी का हवाला देते हुए कहा कि रंजिश में मारने का इरादा ना हो तो इस तरह की सोची समझी साजिश का घटनाक्रम असम्भव है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस मामले की जांच में यह पता लगाया जाए कि दुर्घटना करने वाले युवकों ने किस कारण, किसके कहने पर ऐसा किया। पुलकित के बयान पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 110 व 61 के तहत मामला दर्ज किया है जिसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है। पुलकित अभी पानीपत में ही उपचाराधीन हैं।
आज फोन पर उन्होंने बताया कि काफी सुधार है और वे संभव है सोमवार तक जॉइन कर लें। इसकी जांच का काम एएसआई रीना रानी को सौंपा गया है। टक्कर मारने वाले युवकों की पहचान समीपवर्ती गांव रामपुरा के सावन, कृष, अभिषेक व मयंक के रूप में हुई थी।