घायल छात्र का इलाज नहीं करवाने पर एकेडमी संचालक पर केस दर्ज
बराड़ा, 19 मार्च (निस)
अम्बाला-यमुनानगर रोड पर कालपी स्थित डिफेंस एकेडमी में घायल छात्र का उचित इलाज नहीं करवाने पर छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एकेडमी संचालक के खिलाफ किया है।
मुलाना थाने में दी शिकायत में बिहार के पहाड़पुर निवासी रणजीत कुमार ने बताया कि वह बिहार के राजस्व विभाग में तैनात है। उसका 13 वर्षीय बेटा पीयूष कुमार करिया डिफेंस एकेडमी कालपी में सातवीं कक्षा में पढ़ता है और यहीं हॉस्टल में रहता है।
पीयूष 6 मार्च को बच्चों के साथ बॉस्केटबाल खेल रहा था और खेलते समय पीयूष की टांग पर गमला गिर गया जिससे उसे चोट आई। रणजीत कुमार ने आरोप लगाया कि एकेडमी ने पीयूष का इलाज नहीं करवाया। जब पीयूष को ज्यादा तकलीफ हुई तो एमएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया। सूचना मिलते ही रणजीत कुमार एकेडमी में पहुंचे और पीयूष को साथ ले गया। रणजीत उसे गोरखपुर के सरकारी अस्पताल ले गया, लेकिन वहां से उसे नेहरू अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया। इसके बाद नेहरू अस्पताल से भी उसे रेफर कर दिया, ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण पीयूष को अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। रणजीत ने आरोप लगाया कि डिफेंस एकेडमी ने लापरवाही दिखाते हुए उसके बेटे का इलाज नहीं कराया, जिस कारण समस्या ज्यादा बढ़ गई। इसलिए एकेडमी के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मुलाना थाना पुलिस ने रणजीत कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।