घर में घुसे बदमाशों ने टीचर को मारी गोली, गंभीर
कालांवाली, 8 जनवरी (निस)
गांव जगमालवाली में बुधवार तड़के लूट के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर शिक्षक को गोली मार दी। गंभीर घायल शिक्षक को इस डीएमसी लुधियाना में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव कुमार, थाना प्रभारी रामफल, सीआईए कालांवाली, सीआईए डबवाली सहित कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।घायल के चाचा मनप्रीत सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के 3 बजे दो युवक मकान की दीवार कूदकर लूट के इरादे से घर में घुस गए और जंगले से अंदर आ गए। एक कमरे में उनका भाई भाग सिंह और भाभी सोये हुए थे। जबकि दूसरे कमरे में भतीजा गुरमीत सिंह, उनकी पत्नी और बच्चा सोये हुए थे। भाग सिंह के कमरे का गेट खुला देखकर बदमाश अंदर आ गए। दोनों बदमाशों के पास पिस्तौल थी। बदमाशों ने भाई पर पिस्तौल तानकर सामान निकालने और शोर न मचाने के लिए चेतावनी दी। भाग सिंह ने जैसे ही घबराकर शोर मचाया तो दूसरे कमरे से उठकर उनका भतीजा गुरमीत सिंह कमरे में आने लगा। बदमाशों ने उसे कमरे में आता देखकर उसे सीधी गोली मार दी और बदमाश तुरंत मौके से भाग गए। जब तक वो शोर मचाते बदमाश भागने में सफल हो गए। बदमाशों की गोली से गुरमीत सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया। वहां से उसे बठिंडा एम्स अस्पताल व निजी अस्पताल ले गये, वहां जवाब मिलने पर उसे डीएमसी लुधियाना ले जाया गया। घायल गुरमीत सिंह की हालत नाजुक है। गुरमीत सिंह और उनकी पत्नी दोनों पंजाब में सरकारी टीचर है। गुरमीत सिंह की पंजाब के पथराला के राजकीय स्कूल में जबकि उनकी पत्नी की सिंघेवाला में ड्यूटी है। उनका 6 माह का बेटा है।