घर में आग, जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस उपाधीक्षक समेत 6 की मौत
कठुआ/जम्मू, 18 दिसंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से पूर्व पुलिस उपाधीक्षक और तीन वर्षीय एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे जब स्थानीय लोगों ने आग देखी तो वे तत्काल वहां पहुंचे। उसने बताया कि आग लगने के कारण घर के अंदर धुआं भर गया जिससे उसमें रहने वाले लोगों का सोते समय दम घुट गया।
सो रहा था परिवार
कठुआ के शिव नगर इलाके के इस घर में जिस समय आग लगी, उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पूर्व पुलिस उपाधीक्षक अवतार कृष्ण रैना (81), उनकी बेटी बरखा रैना (25), उसका बेटा तकश (तीन), गंगा भगत (17), दानिश भगत (15) और अदविक (छह) के रूप में हुई है। घायलों में 61 वर्षीय स्वर्णा (अवतार कृष्ण रैना की पत्नी), नीतू देवी (40), अरुण कुमार (15) और 69 वर्षीय एक अन्य महिला शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, ‘आग पूरे ड्राइंग रूम में थी और धुआं अन्य कमरों में फैल गया, जिससे मौतें हुईं।’