For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर में आग, जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस उपाधीक्षक समेत 6 की मौत

05:00 AM Dec 19, 2024 IST
घर में आग  जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस उपाधीक्षक समेत 6 की मौत
Advertisement

कठुआ/जम्मू, 18 दिसंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से पूर्व पुलिस उपाधीक्षक और तीन वर्षीय एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे जब स्थानीय लोगों ने आग देखी तो वे तत्काल वहां पहुंचे। उसने बताया कि आग लगने के कारण घर के अंदर धुआं भर गया जिससे उसमें रहने वाले लोगों का सोते समय दम घुट गया।

Advertisement

सो रहा था परिवार

कठुआ के शिव नगर इलाके के इस घर में जिस समय आग लगी, उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पूर्व पुलिस उपाधीक्षक अवतार कृष्ण रैना (81), उनकी बेटी बरखा रैना (25), उसका बेटा तकश (तीन), गंगा भगत (17), दानिश भगत (15) और अदविक (छह) के रूप में हुई है। घायलों में 61 वर्षीय स्वर्णा (अवतार कृष्ण रैना की पत्नी), नीतू देवी (40), अरुण कुमार (15) और 69 वर्षीय एक अन्य महिला शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, ‘आग पूरे ड्राइंग रूम में थी और धुआं अन्य कमरों में फैल गया, जिससे मौतें हुईं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement