मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घर पर कब्जा करने की नीयत से तोड़े ताले, सोने के गहने व अन्य सामान भी चुराया

07:34 AM May 31, 2025 IST


मोहाली, 30 मई (हप्र) थाना आईटी सिटी के अधीन पड़ते गांव सैनी माजरा में एक घर पर कब्जा करने व घर से सोने के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संंबंधी शिकायतकर्ता हरविंदर कौर निवासी गांव धनास चंडीगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके भाई परमिंदर सिंह की अगस्त 2024 में मौत हो गई थी। भाई की मौत के बाद उसके माता-पिता की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। इस कारण वह अपने मां-बाप को अपने साथ धनास ले गई।

Advertisement

उसने अपने मां-बाप को ले जाते समय उनके घर को ताले लगाए थे और घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे ताकि वह घर बैठे सैनी माजरा में घर की कैमरों के माध्यम से देखरेख कर सके। हरविंदर कौर के अनुसार कुछ दिन पहले उसकी चाची हरजिंदर कौर व लड़के जगदीप सिंह व असकी पत्नी जसविंदर कौर व अन्य दो अज्ञात व्यक्ति गांव सैनी माजरा वाले घर में दाखिल हुए और सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए।

17 मई को वह और उसका पति गुरप्रीत सिंह अपने जद्दी घर गए तो देखा कि उनके घर के दरवाजों पर लगे ताले तोड़कर अन्य ताले लगाए हुए हैं। मकान के अंदर गए तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा कि घर से उसकी मां के सोने के गहने, उसके भाई की सोने की अंगूठी व सोने का कड़ा गायब था। इसके अलावा अन्य घरेलू सामान भी गायब था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके जद्दी घर में दाखिल होने वालों ने उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश की है और गहनों सहित सामान चोरी कर लिया है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस मामले में हरजिंदर कौर, जगदीप सिंह, जसविंदर कौर व अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

 

Advertisement