घरौंडा मून स्टार पब्लिक स्कूल के 11 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय वुशू में बनाई जगह
घरौंडा, 28 अप्रैल (निस)
मधुबन स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय वुशू ट्रायल में मून स्टार पब्लिक स्कूल, घरौंडा के 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने का गौरव हासिल किया। इस प्रतियोगिता में करनाल जिले के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। मून स्टार पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से आयोजकों और मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। स्कूल प्रबंधन और कोचिंग टीम ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मून स्टार पब्लिक स्कूल के जिन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, उनमें तनुज, पार्थ, वंशिका, वैष्णवी, पीहू, धनिष्ठा, कीर्ति, गाव्या, हिमांशी, आर्यन और शिव्याना शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर जिला स्तरीय ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब यह खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपना हुनर दिखाएंगे और अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर मून स्टार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सोमपाल राणा, प्रिंसिपल दिनेश शर्मा, सुरेंद्र (पीटीआई), वुशू कोच दीक्षा और पवन धीमान मौजूद रहे। डायरेक्टर सोमपाल राणा और प्रिंसिपल दिनेश शर्मा ने सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल की वुशू कोच दीक्षा और पवन धीमान ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।