For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घरौंडा के फूरलक रोड पर पौने 2 करोड़ से बनेगा सामुदायिक केंद्र

06:00 AM Jun 27, 2025 IST
घरौंडा के फूरलक रोड पर पौने 2 करोड़ से बनेगा सामुदायिक केंद्र
घरौंडा में फुरलक रोड पर बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करते हरविंदर कल्याण। -निस
Advertisement

घरौंडा, 26 जून (निस)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने फूरलक रोड पर पौने 2 करोड़ से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि हलके में जिस गति से विकास कार्य हो रहे हैं, इससे अगले कुछ सालों में घरौंडा हलके की सूरत बदल जाएगी। हलके में तरक्की की मजबूत नींव रखी जा चुकी है। हरविन्द्र कल्याण ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका घरौंडा द्वारा बनवाए जाने वाला यह सामुदायिक केंद्र 2  मंजिला होगा, इसमें ऊपर व नीचे बड़ा हॉल, शौचालय, कक्ष और रसोई की सुविधा होगी। निर्माण कार्य एक साल में पूरा होने की उम्मीद है। कल्याण ने कहा कि सामुदायिक केंद्र के लिए जमीन की प्रक्रिया पूरी करने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन इसके बनने से वार्ड 1 और 2 के लोगों की पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।
हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा शहर में लड़कियों का स्कूल, पार्कों और बस अड्डे का निर्माण कराया गया। न केवल घरौंडा को उपमंडल का दर्जा दिलाया गया बल्कि हलके में 16 स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी बनवाया गया, 40 नए पुल और 75 सड़कें बनवाई गईं। रेलवे से जमीन लेकर लाइन के नीचे रास्ता बनवाया गया जिससे 15 गांवों को फायदा पहुंचा है। इतना ही नहीं अवैध कॉलोनियों को अप्रूव्ड घोषित करवा कर उन में मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। नए अस्पतालों के साथ-साथ युवाओं के लिए आईटीआई बनवाई गई। एनसीसी अकैडमी और रिंग रोड का निर्माण कार्य जारी है। मेडिकल यूनिवर्सिटी इसी साल शुरू हो जाएगी। रैपिड रेल के लिए पानीपत और करनाल के बीच तीन स्टेशन मंजूर हो चुके हैं। विकास कार्यों की लंबी सूची है जिसमें हर दिन कोई न कोई उद्घाटन व शिलान्यास की उपलब्धि दर्ज हो रही है। उन्होंने अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन की ओर से आयोजित हवन में भाग लिया। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता, मंडल महामंत्री सुरेंद्र, बलविंदर सिंहमार, महेंद्र पसरीचा, पवन गुप्ता, जयकिशन गोयल, सतीश गोयल व सुशील गर्ग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement