घरौंडा एसडीएम के रीडर को कोर्ट ने भेजा जेल
घरौंडा, 1 जनवरी (निस)
रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार एसडीएम के रीडर अशोक कुमार को एसीबी ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां उसे कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपी ने एसीबी की पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने अपने लिए ही रिश्वत ली थी। आरोपी को जेल भेजने के बाद एसीबी ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 20 दिन पहले तैनात किए गए रीडर अशोक कुमार को मंगलवार की शाम एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 4 हजार रुपये की रिश्वत के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। एसीबी के मुताबिक, शिकायतकर्ता को अपनी पैरोल रिहाई का आदेश चाहिए था। जब वह एसडीएम कार्यालय पहुंचा, तो अारोप है कि रीडर अशोक कुमार ने आदेश देने के बदले 4 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। मंगलवार शाम को एसीबी की टीम ने घरौंडा एसडीएम कार्यालय में सिविल ड्रेस में अपनी पोजीशन संभाली। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम सौंपी, टीम ने रीडर अशोक कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सीमा ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार से पूछताछ की गई है। उसने स्वीकार किया कि उसने अपने लिए 4 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। छापेमारी में 3000 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।