मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घनौर में सिंचाई के लिये उपलब्ध होगा नहरी पानी

04:20 AM Jul 13, 2025 IST
राजपुरा के घनौर ब्लाक में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते एक्सीयन व अन्य अधिकारी। -निस

गांव कोहलों माजरा व अन्य जगह चल रहे प्रोजेक्ट का विभाग की टीम ने लिया जायजा

 

Advertisement

राजपुरा, 12 जुलाई (निस)

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के दिशा-निर्देश पर प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिये नहरी-पानी उपलब्ध करवाने की योजना के तहत घनौर इलाके में चल रहे प्रोजेक्ट का विभाग के एक्सीयन ने अपनी टीम के साथ जायजा लिया।

Advertisement

गांव कोहलों माजरा सहित अन्य गांवों में चल रहे कार्यों का जायजा लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्य तेज करने के आदेश दिये। इस संबंध में जानकारी देते हुये विभाग के एक्सीयन गुरशरन सिंह ने बताया कि घनौर इलाके के 40 गांवों को खेतों को सिचाई के लिये नहरी पानी उपलब्ध करवाने के प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देश पर एमएलए गुरलाल घनौर की अगुवाई में यह प्रयास किसानों के लिये राहत लेकर आयेगा। इसके साथ धरती के नीचे के पानी की बचत होगी व खेतों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने किसानों को अपील करते हुये कहा कि वह ड्रिप सिस्टम, फुआरा सिस्टम च बैंड प्रणाली जैसी तकनीक अपना कर पानी की बचत करें और वर्षा के पानी को सुरक्षित करने की ओर ध्यान दें।

इस मौके पर मौजूद विधायक गुरलाल के पीए गुरताज सिहं सधू शाहपुर अफगाना ने कहा कि विधायक गुरलाल की ओर से हर गांव में किसानों तक सिंचाई के लिये नहरी पानी पहृुचांने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबधं में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिये हैं।

घनौर इलाके के शम्भू ब्लाक के गांवों बनूड़ कनाल द्वारा भूरीमाजरा, शम्भू खैरपुर, हसनपुर मैनर से रजवाहा, चतरनगर, नौगावा, सलेमपुर, व मेन सूए द्वारा बीपुर जखेपल, बठौणिया, मंडिआना, सुहरों आदि गांवों के खेतों में नहरी पानी पहुंच गया है। किसानों को आने वाली मौसम से पहले ही पूरी तरह से नहरी पानी उपलब्ध होगा। इस मौके पर विभिन्न गांवों के किसानों ने मान सरकार व विधायक गुरलाल का धन्यवाद किया।

 

Advertisement