घटते लिंगानुपात के लिए बीएएमएस को दोषी ठहराना गलत : नीमा
04:52 AM May 17, 2025 IST
हिसार, 16 मई (हप्र)जिले की नीमा संस्था ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कुछ निर्देशों पर गंभीर आपत्ति जताई है। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि किसी एक घटना या व्यक्ति के आधार पर संपूर्ण चिकित्सक समुदाय या किसी विशेष चिकित्सा पद्धति को दोषी ठहराना अनुचित और निंदनीय है। जिसका नीमा हिसार के चिकित्सकों में रोष है।
Advertisement
नीमा हिसार के अध्यक्ष डॉ. साकेत शर्मा, सचिव डॉ. सुनील सैनी व कोषाध्यक्ष डॉ. अश्विनी खेतान ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि यदि कोई डॉक्टर, चाहे वह किसी भी पद्धति से संबंधित हो, अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई होनी चाहिए परंतु पूरे समुदाय या किसी विशेष पद्धति को संदेह के घेरे में लाना न्यायसंगत नहीं है।
प्रदेश में घटते लिंगानुपात को लेकर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक द्वारा बीएएमएस चिकित्सकों को जिम्मेदार ठहराया जाना गलत है। बिना साक्ष्य ये आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जबकि सच्चाई तो यह है कि बीएएमएस डॉक्टर वर्षो से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ समय-समय पर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाते हैं।
Advertisement
Advertisement