मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग में दिखाया दमखम

04:20 AM Apr 21, 2025 IST
गुरुग्राम में सोमवार को ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग में भिड़ती टीमें । हप्र

गुरुग्राम, 20 अप्रैल (हप्र)
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रहे ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) में रविवार को तेलुगु पैंथर्स, मराठी कल्चर और भोजपुरी लेपर्ड ने जीत दर्ज की। रविवार को पुरुषों ने मैदान में उतरकर रोमांचक मुकाबले खेले। ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग की शुरुआत शुक्रवार को पुरुषों के मैचों के साथ हुई थी, जबकि महिलाओं का खेल शनिवार से शुरू हुआ। लीग 13 दिनों तक चलेगी। रविवार को पहले मैच में तेलुगु पैंथर्स ने तमिल लायंस को रोमांचक मुकाबले में 33-27 से हराया। 16 रेड पॉइंट और 13 टैकल पॉइंट के साथ पैंथर्स ने अपनी पकड़ बनाए रखी। तमिल लायंस के 18 पॉइंट के साथ मजबूत रेसिंग के बावजूद, उनके ऑल-आउट पॉइंट की कमी महंगी साबित हुई। तेलुगु के ऑल-राउंड प्रदर्शन ने एक अच्छी जीत दर्ज की। दूसरे गेम में मराठी कल्चर ने पंजाबी टाइगर्स को 55-44 से हराया। 30 रेड पॉइंट, 20 टैकल पॉइंट और चार ऑल-आउट के साथ वल्चर ने एक संपूर्ण प्रदर्शन दिखाया। पंजाबी टाइगर्स के रोड में बराबरी करने के बावजूद, उनका डिफेंस लड़खड़ा गया। मराठी की मजबूत लिंग और तीन सुपर टैकल ने शानदार जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। दिन के तीसरे मैच में भोजपुरी लेपर्ड ने हरियाणवी मार्क्स को 39-30 से हराया। 20 रेड पॉइंट, 13 टैकल पॉइंट और 4 महत्वपूर्ण ऑल-आउट पॉइंट के साथ, लेपर्ड ने अपना दबदबा दिखाया। हरियाणवी मार्क्स के कड़े प्रतिरोध के बावजूद, भोजपुरी के प्रदर्शन ने एक व्यापक जीत सुनिश्चित की।

Advertisement

Advertisement